कटरी में चरने गई दो भैंसें रहस्यमय तरीके से गायब

0
5

क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदातों से ग्रामीण दहशत में

राजेपुर

थाना क्षेत्र के आशा की मड़ैया गांव में एक ग्रामीण की दो भैंसें चोरी हो गईं। दोनों भैंसों की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, भैंसें रोज की तरह कटरी क्षेत्र में चरने गई थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता न चलने पर पीड़ित युवक ने राजेपुर थाने में तहरीर देकर चोरी की आशंका जताई।

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार गांव और आसपास के क्षेत्रों से भैंसें गायब हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले में भैंसों का पता नहीं लगा पाई है। करीब 15 दिन पहले राजेपुर थाना क्षेत्र के ही कुइया गांव से दरवाजे पर बंधी दो भैंसें चोरी हो गई थीं। उस मामले में भी पुलिस की कार्रवाई अब तक नतीजा नहीं दे सकी है।

लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस रात में गश्त जरूर करती है, लेकिन चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 15 दिनों में दो स्थानों से चार भैंसें गायब होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here