26 C
Lucknow
Saturday, November 15, 2025

चोरी की बड़ी वारदात पर कार्रवाई: ड्यूटी के दौरान सोने वाले चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, नए चौकी इंचार्ज ने संभाला कार्यभार

Must read

फर्रुखाबाद। राजेंद्र नगर पुलिस चौकी के निकट हुई लाखों की चोरी की बड़ी वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने कठोर कार्रवाई की है। घटना की रात चौकी में ड्यूटी के दौरान सोने के आरोप में चौकी प्रभारी प्रताप सिंह लोधी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। उनके स्थान पर उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह को नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
मेरापुर थानाध्यक्ष अजब सिंह ने जानकारी दी कि एसपी के आदेश मिलते ही चौकी प्रभारी प्रताप सिंह को थाने से पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं नवीन चौकी प्रभारी बनाए गए उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह ने चौकी पर आमद दर्ज कर कार्य प्रारंभ कर दिया है।
ज्ञात हो कि बीती रात राजेंद्र नगर पुलिस चौकी से कुछ ही दूर स्थित गोविंद ज्वेलर्स और विकास मेडिकल स्टोर पर चोरों ने धावा बोल दिया था। सबसे चिंताजनक पहलू यह रहा कि चोरी के दौरान चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी सोते रहे और घटना की भनक तक नहीं लगी।
चोरों ने सर्राफा दुकान का शटर लोहे के एंगल से काटकर दुकान में घुसकर तिजोरी बाहर निकाली। कुछ दूरी पर ले जाकर तिजोरी को तोड़ दिया जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। वारदात में चोरों ने लगभग 3 किलो चांदी, लगभग 30 ग्राम सोने के जेवरात, 75,000 नगद, 5,000 की रोजगारी, मरम्मत हेतु रखे 8–10 पुराने जेवरात उड़ा लिए।
दुकानदार संजय सिंह, निवासी मैनपुरी के कस्बा बेवर, ने थाना मेरापुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
वारदात के दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया, हालांकि डीबीआर सुरक्षित रहा। फुटेज खंगालने पर पांच अज्ञात चोर घटना को अंजाम देते दिखाई दिए। मौके से शटर काटने में उपयोग किए गए लोहे के एंगल भी बरामद हुए हैं।
चोरों ने पास स्थित विकास मेडिकल स्टोर में भी नकब लगाकर चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम दिया।
थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। फुटेज के आधार पर टीमें चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article