लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ की चिनहट पुलिस (Chinhat police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 27 अगस्त को हुई एक मोटरसाइकिल लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) किया है। आरोपियों की पहचान अमन सिंह, सुधांशु तिवारी और प्रशांत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित विनीत सिंह ने थाने में बाइक लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया। 30 अगस्त को तीनों आरोपियों को चिनहट के नेडा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई पल्सर मोटरसाइकिल (नंबर UP90N2083) भी बरामद की है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।