बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के दोनक्का के सेंट नॉर्बर्ट स्कूल के पास बाइक सवार एक युवक का चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) से गला कट गया। मांझे से गला कट्टे ही वह बाइक से जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल (condition critical) होकर तड़पने लगा। यह हदसा देखते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। इसके पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जिसके बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नगरौर निवासी फरमान (20) पुत्र जमील अहमद दोनक्का स्थित सेंट नॉर्बर्ट स्कूल के पास से बाइक से गुजर रहा था तभी उसके गले में चाइनीज मांझा फंस गया और बाइक समेत गिर पड़ा। उसकी गर्दन कट गई और काफी जख्म हो गया था। खून भी तेजी से बहने लगा। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। हालत गंभीर होने पर वहां से चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। चाइनीज मांझा बेचने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जाता है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।