32.1 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

प्रवेशोत्सव में गुलजार हुआ नवाबगंज का प्राथमिक विद्यालय, बच्चों का तिलक व मालाओं से हुआ स्वागत

Must read

  • 101 बच्चों की उपस्थिति, रैली निकालकर किया गया अभिभावकों को जागरूक

नवाबगंज। प्राथमिक विद्यालय केन्द्र नवाबगंज में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत उत्सवपूर्ण माहौल में हुई। विद्यालय में स्कूल खुलने के पहले दिन “प्रवेशोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव रंजन के नेतृत्व में शिक्षकों — प्रशान्त कटियार, प्रज्ञानंद, सरोज कुमारी, बसीम अख्तर, रेनू सिंह, मधुबाला व उर्मिला देवी — ने विद्यालय आने वाले बच्चों का तिलक कर व मालाएं पहनाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। बच्चों के चेहरों पर उल्लास झलक रहा था।

विद्यालय में कुल 225 पंजीकृत बच्चों में से 101 छात्र-छात्राएं पहले दिन स्कूल पहुंचे। बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में हलवा और दाल-चावल परोसा गया। इसके साथ ही बच्चों ने एक रैली निकाल कर अभिभावकों को संदेश दिया कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।

शिक्षकों ने घर-घर जाकर संपर्क अभियान भी चलाया, जिसमें उन्होंने अभिभावकों से बच्चों का नामांकन कराने और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। प्रवेशोत्सव के इस आयोजन से विद्यालय में नया जोश और ऊर्जा देखने को मिली।

विद्यालय प्रशासन ने आशा जताई कि अभिभावकों के सहयोग से इस वर्ष बच्चों की उपस्थिति और नामांकन में और वृद्धि होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article