फर्रुखाबाद। नगर के स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद में भू जल सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत सुंदर सुंदर पोस्टर बनाए और रैली के माध्यम से जन मानस को जागरूकता संदेश दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती रीता दुबे ने सभी बच्चों की सराहना की साथ ही भू जल सप्ताह प्रभारी श्रीमती फरहाना हाशमी ने बच्चों को पानी बचाने हेतु बच्चों को अवगत करवाया।
विद्यालय स्टॉफ श्रीमती दीपावली, साधना,बबली, नीना,पूनम तिवारी, और कु अनन्या शर्मा ने भी बच्चों को जानकारी दी।सभी टीचर्स व स्टॉफ ने सहयोग दिया।