– बीईओ सुरेशचंद्र पाल ने किया समापन समारोह में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण
कमालगंज: 21 मई से 10 जून तक यूपीएस बिचपुरी (UPS Bichpuri) में आयोजित समर कैंप (summer camp) में बच्चों को विविध रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से ज्ञानवर्धन कराया गया। इस दौरान बच्चों ने कला, योग (yoga), वार्ली पेंटिंग, क्राफ्ट वर्क, रंगोली, भाषा उत्सव, लोक नृत्य और कंप्यूटर का प्रशिक्षण खेल-खेल में प्राप्त किया।
समर कैंप में बच्चों को बदलते मौसम में संचारी रोगों से बचाव के उपायों के प्रति भी जागरूक किया गया। प्रवीन कुमार ने योग और बागवानी का प्रशिक्षण देते हुए बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। चेतन भारती ने कला के माध्यम से गतिविधियों को प्रस्तुत कर बच्चों में रचनात्मकता को विकसित किया।
सीमा पथरिया दीदी और एसआरजी श्रीमती रूचि वर्मा ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान बच्चों को नारियल के लड्डू और ब्रेड से दही बड़े बनाना सिखाया, जिससे बच्चों में पाक-कला के प्रति रुचि उत्पन्न हुई।
समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेशचंद्र पाल ने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को उभारने में सहायक होते हैं और विद्यालय स्तर पर ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिये।