फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद के अंतर्गतग्राम कुआं खेड़ा खास में नानी के घर आए एक बच्चे की तालाब (pond) में डूबने से मौत हो गई। विवरण के अनुसार माहिर पुत्र आवेश खान निवासी सुल्तानगंज खरेटा थाना शमशाबाद उम्र करीब 6 वर्ष जो एक सप्ताह पहले अपने ननिहाल में अपनी मां रीनत बेगम के साथ आया हुआ था।सुबह समय लगभग 7:00 बजे ग्राम कुआं खेड़ा खास में अपने नानी के घर से करीब 200 मीटर दूर तालाब के किनारे खेल रहा था जो खेलते समय तालाब में गिर गया। और उसकी मृत्यु हो गई।


