सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बोले योगी — ‘लौह पुरुष के आदर्शों से प्रेरित होकर ही नया भारत बनेगा’
बाराबंकी: भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) ने आज बाराबंकी जनपद के भगौली मार्ग, झांसा का पुरवा, फतेहपुर में आयोजित भव्य समारोह में ₹1,734 करोड़ की 254 विकास परियोजनाओं (development projects) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाणपत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण का सपना देखा था, आज उसी दिशा में देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस अटूट एकता की नींव रखी, उसे मजबूत करने की जिम्मेदारी आज हम सबकी है।
योगी ने कहा, “सरदार साहब के कठोर निर्णयों और राष्ट्रहित सर्वोपरि के विचारों ने भारत को राजनीतिक ही नहीं, सांस्कृतिक रूप से भी जोड़ा। उनके मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि बाराबंकी सहित प्रदेशभर में विकास की गति को और तेज करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। जल, सड़क, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उनसे प्रदेश के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि “सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्रतिबद्धता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज यूपी देश का ऐसा राज्य बन चुका है जो विकास, कानून व्यवस्था और निवेश के हर पैमाने पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम स्थल को सरदार पटेल के विचारों, चित्रों और ‘राष्ट्र की एकता, अखंडता’ के नारों से सजाया गया था।


