5-कालिदास मार्ग पर तैयारियों, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर हुआ मंथन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार शाम अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ (Lucknow) में प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, कार्यक्रम स्थल की तैयारियां, प्रशासनिक समन्वय तथा जनसुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, सुचारु और त्रुटिरहित हों, ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि वीआईपी सुरक्षा मानकों के साथ-साथ आम नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से तैयारियों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


