नवरात्रि मातृशक्ति के सम्मान और कन्या पूजन का पर्व : मुख्यमंत्री
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर महाअष्टमी और महानवमी (Maha Ashtami and Maha Navami) के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत की समस्त व्यवस्थाओं को आदिशक्ति भगवती संचालित करती हैं, जिनके अनंत रूप हैं। वह नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर चराचर जगत पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। नवरात्रि में माँ के इन नौ रूपों का श्रद्धा और भक्तिभाव से पूजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना मातृशक्ति के प्रति सनातन परम्परा के सम्मान का प्रतीक है। इसी क्रम में महाअष्टमी और महानवमी के दिन भक्तगण कन्या पूजन करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व केवल व्रत और उपवास का ही नहीं, बल्कि नारी शक्ति और कन्याओं के सम्मान का भी पर्व है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवरात्रि मातृशक्ति के प्रति भारत की गहरी आस्था और भावना का प्रभावी प्रतिनिधित्व करता है।