– विधायक शशांक वर्मा के नेतृत्व में होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम
– मौजूद रहेंगे अखिल भारतीय कुर्मी सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी
लखनऊ: भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की पुण्यतिथि के अवसर पर 15 दिसंबर 2025 को लखनऊ में जीपीओ के पास स्थित लौह पुरुष की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन और आयोजन समिति सक्रिय है।
आयोजकों द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का आगमन सुबह 10:15 बजे निर्धारित है। इसके बाद 10:18 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 10:22 बजे मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मंचासीन होंगे। 10:25 बजे विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया जाएगा, जबकि 10:28 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का 10:45 बजे प्रस्थान प्रस्तावित है।
इसके पश्चात 10:48 बजे अन्य विशिष्ट वक्ताओं के विचार रखे जाएंगे। कार्यक्रम का समापन 11:30 बजे राष्ट्रगान एवं 11:32 बजे धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा। श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। समिति के महासचिव शशांक वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।


