27.8 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

राजभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की शिष्टाचार भेंट

Must read

‘विवेकानंद और मोदी: दो युगपुरुष’ पुस्तक भेंट कर किया सम्मानित

सीएम योगी बोले – स्वामी विवेकानंद और प्रधानमंत्री मोदी ने बदल दी भारत की दिशा और दशा, राज्यपाल ने पुस्तक के माध्यम से व्यक्त विचारों की सराहना की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के बीच आज राजभवन लखनऊ में एक महत्वपूर्ण शिष्टाचार भेंट हुई। मुलाकात सौहार्द और सम्मान के माहौल में हुई, जिसमें राज्य के विभिन्न विकास कार्यों, सामाजिक पहलों और शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एक विशेष पुस्तक — ‘विवेकानंद और मोदी: दो युगपुरुष, जिन्होंने भारत की दशा व दिशा बदली’ भेंट की। यह पुस्तक भारतीय चिंतन, राष्ट्रवाद और आधुनिक भारत के पुनर्निर्माण पर आधारित है, जिसमें स्वामी विवेकानंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों, कार्यशैली और नेतृत्व को समान भाव से प्रस्तुत किया गया है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुस्तक प्राप्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद और प्रधानमंत्री मोदी दोनों ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस पुस्तक को पढ़कर युवाओं में राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का भाव और प्रबल होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा “स्वामी विवेकानंद ने आध्यात्मिकता और आत्मबल के माध्यम से भारत की आत्मा को जगाया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी भावना को नीति, शासन और वैश्विक नेतृत्व में रूपांतरित किया। दोनों ने मिलकर भारत की दिशा और दशा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।”

राजभवन सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच राज्य की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी की उन योजनाओं की सराहना की, जो बालिकाओं की शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए चल रही हैं। यह भेंट पूरी तरह शिष्टाचारिक रही, लेकिन इससे यह संदेश गया कि प्रदेश की सरकार और राज्यपाल के बीच सौहार्दपूर्ण और विकासोन्मुखी तालमेल बना हुआ है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब सरकार राज्य में “विकसित उत्तर प्रदेश” के लक्ष्य को लेकर कई नई योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। राजभवन से जारी फोटो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से संवाद करते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा भेंट की गई पुस्तक अब राजभवन की राज्यपाल पुस्तकालय सूची में शामिल की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article