कर्नाटक: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीतिक नहीं बल्कि ट्रैफिक नियमों (traffic rules) का उल्लंघन है। इस साल की शुरुआत से अब तक मुख्यमंत्री की आधिकारिक गाड़ी सात बार ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़ी गई है। इनमें से छह मामले सीट बेल्ट न लगाने के और एक मामला तेज रफ्तार (ओवरस्पीडिंग) का है। इसके चलते उन्हें कुल ₹2,500 का जुर्माना भरना पड़ा।
कैसे पकड़े गए मुख्यमंत्री?
बेंगलुरु में जगह-जगह लगे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) कैमरों ने मुख्यमंत्री की कार को नियम तोड़ते हुए कैद किया। रिपोर्ट के अनुसार – 6 बार मुख्यमंत्री फ्रंट सीट पर बैठे दिखे, लेकिन उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।
1 बार जुलाई में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी को तय सीमा से ज्यादा स्पीड में चलते हुए पाया गया। इन सभी मामलों में ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान जारी किया, जो मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और समय पर भर भी दिए गए।
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। आलोचकों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति ही नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे, तो आम जनता के लिए यह गलत संदेश जाएगा। वहीं, कुछ लोग उनकी इस बात के लिए तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने सभी चालान समय पर भरकर नागरिक जिम्मेदारी निभाई।
हाल ही में कर्नाटक सरकार ने राज्यभर में लंबित ट्रैफिक चालानों को निपटाने के लिए 50% छूट की योजना शुरू की थी। इससे लाखों चालानों का निपटारा हुआ और सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व मिला। ऐसे में मुख्यमंत्री के खिलाफ हुए ये चालान लोगों को यह संदेश भी देते हैं कि कानून सबके लिए बराबर है।