31.1 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

Must read

चार दर्जन मरीजों ने लिया चिकित्सीय परामर्श, फार्मासिस्ट से प्राप्त की जीवन रक्षक दवाइयाँ

फर्रुखाबाद (शमशाबाद): राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला (Chief Minister Arogya Health Fair) के अंतर्गत रविवार को विकासखंड शमशाबाद के कस्बा फैजबाग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस मेले में चार दर्जन से अधिक मरीजों ने विभिन्न बीमारियों को लेकर चिकित्सीय परामर्श लिया और निशुल्क जीवन रक्षक दवाइयाँ प्राप्त कीं।

मेले का आयोजन महिला चिकित्सक डॉ. कल्पना कटियार के नेतृत्व में किया गया। पंजीकृत मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के बाद फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत द्वारा आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। फार्मासिस्ट ने जानकारी दी कि अधिकतर मरीज सामान्य रोगों जैसे खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द, दाद-खाज-खुजली आदि से पीड़ित थे। इन सभी को मौके पर ही दवा दी गई। इसके अतिरिक्त, 8 मरीजों की शुगर जांच भी की गई। स्वास्थ्य मेले के आयोजन में वार्ड बॉय राजेश कुमार ने राजकीय कार्यों में सहयोग किया।

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से गरीबों को राहत

मेला स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि यह योजना न होती तो उन्हें महंगे निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता, जहां केवल इलाज और दवाओं के नाम पर हजारों रुपये खर्च करने पड़ते। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अब गांव-गांव में पहुँचकर गरीब, मजदूर, किसान सभी को स्वास्थ्य लाभ पहुँचा रहा है।

हर रविवार लगेगा मेला, सभी को मिलेगा लाभ

उल्लेखनीय है कि यह मेला प्रत्येक रविवार को राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके। इसमें न केवल परामर्श और दवाएँ निशुल्क दी जाती हैं, बल्कि शुगर, बीपी, त्वचा रोग जैसी समस्याओं की जांच भी की जाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article