14 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैज बाग में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Must read

68 मरीजों का हुआ पंजीकरण, 21 की शुगर जांच, निःशुल्क दवाइयां वितरित

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैज बाग (Primary Health Center Faiz Bagh) में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला (Chief Minister Arogya Health Fair) आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और चिकित्सकीय परामर्श के साथ निःशुल्क जीवन रक्षक दवाइयों का लाभ उठाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सक विपिन कुमार की उपस्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इस दौरान विभिन्न बीमारियों से पीड़ित कुल 68 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया और चिकित्सक से परामर्श लिया। स्वास्थ्य मेले के दौरान लैब टेक्नीशियन अलका द्वारा 21 मरीजों की शुगर जांच की गई। जांच के बाद मरीजों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों को नियमित जांच और संतुलित आहार के प्रति जागरूक किया गया।

चिकित्सकीय परामर्श के उपरांत फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत द्वारा मरीजों को निःशुल्क जीवन रक्षक दवाइयां वितरित की गईं। फार्मासिस्ट ने बताया कि मेले में आने वाले अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम, बुखार, दाद, खाज और खुजली जैसी समस्याओं से पीड़ित थे, जिनका मौके पर ही उपचार किया गया।
स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन में बॉर्ड बाय राजेश कुमार द्वारा राजकीय कार्यों में सहयोग किया गया, जिससे मेले की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकीं।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से निःशुल्क जांच और दवाइयां मिलने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया और सरकार की इस योजना को जनहितकारी बताया। लोगों ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य मेले नियमित रूप से आयोजित होते रहें, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलती रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article