18 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

योगी सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हुए निलंबित

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने सुल्तानपुर जिले के वीरसिंहपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (Chief Medical Superintendent) (CMS) को राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए निलंबित (suspended) कर दिया है। डॉ. भास्कर प्रसाद को अब अयोध्या मंडल के अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर संबद्ध कर दिया गया है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे शुक्रवार से ही वीरसिंहपुर सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को डॉ. भास्कर उनसे बातचीत करने पहुँचे। दुबे ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर अस्पताल की व्यवस्थाएँ नहीं सुधरीं, तो वे उनकी शवयात्रा निकालेंगे। इस पर सीएमएस भास्कर ने कहा, “अगर शवयात्रा निकालनी है तो सरकार की निकालो, योगी की निकालो। सीएमएस और सीएमओ की क्यों?”

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष की ओर से जारी आदेश में डॉ. प्रसाद पर अस्पताल के संचालन में अनियमितता और अमर्यादित टिप्पणी करने समेत तीन आरोप लगाए गए हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि में डॉ. प्रसाद का मुख्यालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अयोध्या मंडल कार्यालय रहेगा। उन्हें इस अवधि में किसी अन्य विभागीय या व्यावसायिक कार्य में संलग्न न होने का निर्देश दिया गया है।

डॉ. भास्कर की विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय वहां पहुंचे और अनियमितताओं का जायजा लिया। रविवार को एडी हेल्थ अयोध्या डॉ. बृजेश कुमार सिंह चौहान भी जांच के लिए पहुंचे थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article