25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

छिरिया सलेमपुर के प्रधान प्रतिनिधि आंशु तिवारी ने निभाया मानवता का फर्ज

Must read

सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लोगों ने की प्रशंसा

जालौन। सोमवार देर शाम को छिरिया सलेमपुर के प्रधान प्रतिनिधि आंशु तिवारी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। घटना उस समय हुई जब वह अपने गांव छिरिया से उरई की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि मलकपुरा निवासी गोलू मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी अचानक एक आवारा जानवर से टकराकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना स्थल पर पहुंचते ही आंशु तिवारी ने तत्परता दिखाई। उन्होंने देखा कि युवक के सिर से खून बह रहा था। बिना देर किए उन्होंने अपनी साफ़ी से घायल के सिर को बांधा और उसे तत्काल अपनी निजी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)जालौन लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों ने युवक का तत्काल उपचार शुरू कर उसे भर्ती कर लिया। साथ ही तिवारी ने घायल युवक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया।

बताया गया कि प्रधान प्रतिनिधि आंशु तिवारी इससे पहले भी कई बार सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि “समय पर मदद मिल जाए तो कई जिंदगियां बच सकती हैं, यह हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। स्थानीय लोगों ने आंशु तिवारी की इस संवेदनशीलता और मानवीय भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि समाज के लिए प्रेरणा हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article