धर्मशाला में IPL मुकाबले के दौरान मैदान में हुई अजीब हरकत, BCCI ने तलब की रिपोर्ट
धर्मशाला: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुरुवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium) में खेले जा रहे दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले के दौरान एक असामान्य घटना ने सभी का ध्यान खींचा। खेल के बीच एक चीयरलीडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके चलते मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। घटना के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच हलचल मच गई।
मैच के दूसरे पारी के 16वें ओवर के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक चीयरलीडर की अजीब हरकत कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके चलते दर्शकों का ध्यान खेल से हटकर उस दिशा में चला गया। शोरगुल के बीच अंपायरों ने कुछ देर के लिए खेल रोकने का फैसला लिया। मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और आयोजन टीम के सदस्य तुरंत हरकत में आए और स्थिति को संभाला गया।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर #CheerleaderViral हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इंस्टाग्राम और X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो को महज 30 मिनट में 5 लाख से अधिक बार देखा गया। वहीं, दर्शकों और क्रिकेट विश्लेषकों के बीच इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
BCCI ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मैच रेफरी और स्टेडियम प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट तलब की है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “IPL एक पारिवारिक खेल महोत्सव है। इस प्रकार की घटनाएं न केवल खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि इसकी वैश्विक साख पर भी असर डालती हैं।” हालांकि स्थिति को कुछ ही मिनटों में नियंत्रित कर लिया गया और मैच फिर से शुरू हुआ। मैच के नतीजे की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर ने 52 रन की तेज पारी खेलकर “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब जीता। IPL के इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब मैदान में मौजूद किसी चीयरलीडर को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले 2013 और 2023 में भी ऐसी घटनाएं चर्चा का विषय बनी थीं।