मोहमदाबाद। थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 9 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे खेत में शौच के लिए गई थी। लौटते समय गांव के ही राजू उर्फ राजेश के पुत्र सौरभ ने पीछे से आकर किशोरी को बुरी नीयत से दबोच लिया। किशोरी ने किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर घर पहुंचकर परिवार को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुका था।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा संबंधित हल्का इंचार्ज सुरेश चाहर को जांच सौंप दी गई है। निष्पक्ष जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




