कानपुर: डॉक्टर लोग तो इंसानो को बचाते है और सभी सही शराब का सेवन न करने की सलाह देते है। लेकिन ऐसी गलती खुद डॉक्टर करेगा तो दुनिया किया कहेगी। वही शराब की बोतल के साथ रील बनाने वाले कानपुर देहात के रसूलाबाद CHC अधीक्षक (CHC superintendent) डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉ. त्रिपाठी शराब की बोतल हाथ में थामे एक गाने पर शराबी की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रसूलाबाद CHC अधीक्षक डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर (transferred) कर दिया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद से स्वास्थ्य महकमे और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद सीएमओ ने डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। कानपुर देहात के सीएमओ डॉ. अरुण सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
खबरों के मुताबिक, यह घटना तब की है जब उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और चिकित्सकों के आचरण को लेकर कड़े निर्देश जारी कर रहे हैं। इस मामले पर डॉ. पीयूष त्रिपाठी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे फिलहाल संपर्क के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।