फर्रुखाबाद| राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मौसम में बदलाव के चलते मौसमी बीमारियों के साथ-साथ कुत्तों के काटने के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी में 400 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिससे दिनभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
ओपीडी में पहुंचे मरीजों में 42 से अधिक नए मरीज ऐसे थे, जो कुत्तों के हमले का शिकार होने के बाद एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगवाने आए। नए और पुराने मरीजों को मिलाकर कुल 190 लोगों को एआरवी लगाई गई। कुत्तों के काटने से प्रभावित राकेश (33), अंतिमा (22), सतीश (33), राम कुमार (52), राजकुमारी (53), संजीव कुमार (44), अमरेश कुमार (34), राधा देवी (33) और शशुंतला (33) सहित 42 से अधिक नए रोगियों का उपचार किया गया।
इसके अलावा मेडिसिन और हृदय रोग विभाग में भी भारी भीड़ देखने को मिली। सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत वाले 25 से अधिक मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। ओपीडी में पर्चा बनवाने और दवाएं लेने के लिए मरीजों को लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा।
ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ. रजत कटियार ने मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। वहीं, राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमित राजपूत ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है और इमरजेंसी वार्ड में भी रैबीज के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों से सतर्कता बरतने और समय पर इलाज कराने की अपील की है।





