28.2 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अकबर नगर से बसन्तकुंज योजना में विस्थापित किये गये लोगों के लिये रोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर लगाया गया चौपाल

Must read

लखनऊ: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अकबर नगर से बसन्तकुंज योजना में विस्थापित किये गये लोगों के लिये रोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर महत्वपूर्ण चौपाल का आयोजन बसन्तकुज योजना में किया गया। इस अवसर पर (उपाध्यक्ष) लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री प्रथमेश कुमार, (सचिव) श्री विवेक श्रीवास्तव, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर निगम सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अकबर नगर से बसन्तकुंज योजना में विस्थापित किये गये लोगों के लिये रोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर डूडा व लाइट संस्था द्वारा पुनः सर्वे करने के उपरांत वेंडरो को स्वानिधि योजना से जोड़ते हुए उन्हें वेंडिंग जोन में स्थापित कराये साथ ही उन्हें मुद्रा योजना, हथकरघा,डूडा व श्रम विभाग द्वारा केम्प लगाकर कुशल श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि विभिन्न योजनाओं से इनको प्राथमिकता के आधार पर जोड़ते हुए प्रशिक्षण कराया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग आदि विभिन्न विभाग द्वारा उक्त स्थान पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपनी योजनाओं से विस्थापित लोगों को आच्छादित करे।

चौपाल के दौरान बसंतकुंज योजना के लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि पानी की सप्लाई समस्या, चेंबर चौक होने की समस्या, कॉलोनी की साफ सफाई व नियमित रूप से कूड़ा उठान न होने की जानकारी दिया। जिसके क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की चौपाल में आए हुई समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए और उक्त स्थान पर मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यहां के 17 लोगों को सी०एम युवा उद्यमी योजना से लाभान्वित किया गया है। लेबर डिपार्टमेंट से 90 श्रम कार्ड बनाए गए हैं। जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने कहा कि रजिस्टर श्रमिकों को कंस्ट्रक्शन वर्क या चौकीदारी में लगाया जाए। उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देश देते हुए कहा कि सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा बसन्त कुज योजना में उक्त स्थान पर चार्जिंग स्टेशन बनवाया जाए। इसके अलावा इस योजना के दृष्टिगत निर्माण कराये गए दुकानों को डूडा विभाग द्वारा संबंधित समूहों को आवंटित किया जाए। जिससे कि लोगों को रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए दूर न जाना पड़े और रोजगार के साधन भी सृजित हों।

उन्होंने चौपाल के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना में रह रहे लोगो को मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, टेलर, मोबाइल रिपेयर, सोलर मैकेनिक, जिम ट्रेनर व कारपेंटर आदि कुशल श्रमिक का सर्वे कराकर उक्त ट्रेडों में प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षित किया जाए। जिससे आसानी से रोजगार मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए विस्तृत कार्ययोजना प्राथमिकता पर तैयार किया जाये और सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समुचित प्रबंधन कराया जाए। आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड व राशन कार्ड सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए तीन दिवसीय कैंप का भी आयोजन किया जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article