फर्रुखाबाद। दो अक्टूबर को प्रतावलणं वाले विजयदशमी के पर्व एवं शस्त्र पूजन समारोह की तैयारी बैठक होटल राजपूताना के सभागार में हुई। बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही समझ में भीड़ दिखाने के लिए विशेष जिम्मेदारियां युवाओं को सौंपी गयीं।
बैठक में निमंत्रण कार्ड वितरण एवं ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति से अलग अलग स्थानों पर बैठक की तिथियां स्थान और समय तय किया गया।युवाओं को समाज के लोगों को लाने हेतु विशेष जिम्मेवारी दी गई, 02 अक्टू को 10 बजे क्षत्रिय भवन पहुंचने हेतु समाज के लोगों से समारोह स्थल जहानगंज रोड क्षत्रिय भवन पहुंचने की अपील की गयी।
बैठक में महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, राष्ट्रीय पदाधिकारी कैप्टन , डी एस राठौर , कार्यक्रम के संयोजक महेशपाल सिंह महेश पाल सिंह उपकारी, जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी , बड़ी तादाद में मौजूद रहे।