अमृतपुर, फर्रुखाबाद। तहसील अमृतपुर में महिला सशक्तिकरण फेज 5 के अंतर्गत अभिनेत्री एक दिन के लिए यूपी जिला अधिकारी बनी इस दौरान उन्होंने लोगों को शिकायत सुनी व का निराकरण कर के अपनी मेधा का परिचय दिया।
सरकार की योजना के अनुसार महिला सशक्तिकरण के लिए बच्चों को प्रेरित करने और उनका उत्साह वर्णन करने के लिए जिले से लेकर तहसील स्तर पर और ब्लाक स्तर पर योजना जलाई जा रही है जिसके अंतर्गत चयनित छात्र को एक दिन के लिए कुर्सी पर बैठाला जाता है और समस्याओं से अवगत कराया जाता है ताकि आने वाले समय में यह कार्य उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बन सके और वह विकास कर सकें तथा उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा हो सके।
इसी क्रम में अमृतपुर तहसील में दिवस प्रभारी के रूप में तनु अग्निहोत्री को एक दिन का उप जिलाधिकारी बनाया गया उनके सामने कई समस्याएं आई अपनी मेधा के अनुरूप उन्होंने समस्याओं का समाधान किया मैं खुशी का इजहार किया। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में छात्र ने जिस प्रकार का आत्मविश्वास दर्शाया उसे एहसास हुआ कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम किसी ने किसी स्तर पर अपना प्रभाव छोड़ रहा है। सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के नारे के साथ सभी आदरणीय अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहे इस दौरान कई प्रार्थना पत्र देने आए लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए और उनका निस्तारण भी किया गया।





