यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नदौरा विकास क्षेत्र मोहम्मदाबाद के संविलियन विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा रिचा यादव ने काकोरी ट्रेन एक्शन विषय पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंकित कुमार, अध्यापक नवल किशोर, इकबाल मोहम्मद, अनूप कुमार, विकास कुमार, गौरव चौरसिया, देवेंद्र सिंह, और महेंद्र सिंह ने रिचा यादव को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।
परीक्षा परिणाम के बाद विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय का पूरा स्टाफ बेटियों को समाज में गौरवशाली स्थान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्यालय के अध्यापक वैभव सोमवंशी शैक्षिक नवाचारों के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में पढ़ाने का कार्य करते हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा और ज्ञानवर्धन में सहूलियत होती है।