24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

छठ पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 52 घाटों पर 500 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन और एनडीआरएफ की निगरानी जारी

Must read

नोएडा। छठ महापर्व के मौके पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 52 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होगा, जिनमें 17 प्रमुख घाट शामिल हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। यमुना नदी किनारे गोताखोर और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है, जबकि एनडीआरएफ की टीमें नावों के जरिए जल क्षेत्र की स्थिति पर नजर रख रही हैं।

 

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि सभी जोनों में छठ पूजा के आयोजन को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों प्रकार के घाटों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों को घाटों पर तैनात किया गया है। सबसे अधिक भीड़ कालिंदी कुंज घाट पर जुटने की संभावना है, जहां लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। वहां अतिरिक्त पुलिसबल और विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है।

 

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सुबह विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, लाइटिंग, पानी तथा पार्किंग जैसी सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत अभियांत्रिकी और जल विभाग को आदेश दिया कि सभी घाटों पर पर्याप्त पानी भरा जाए और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि व्रतियों की सुविधा के लिए यदि अतिरिक्त स्थानों की जरूरत हो तो तत्काल प्राधिकरण को सूचित किया जाए, व्यवस्था तुरंत की जाएगी।

 

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गहरे पानी में न उतरें और किसी भी असामान्य स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। छठ पर्व के दौरान पीआरवी और पीसीआर वाहन लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे ताकि पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article