छठ महापर्व की तैयारियों का डीएम एसपी ने लिया जायजा,पांचाल घाट पर चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश

0
11

फर्रुखाबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पांचाल घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाट पर की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित विभागों को समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने पांचाल घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और बैकअप के लिए जनरेटर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे घाट परिसर को झालरों से सजाने तथा नदी के किनारों पर मजबूत बैरिकेडिंग करने के आदेश दिए, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को घाट पर मेडिकल कैंप और एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट की साफ-सफाई और समतलीकरण कार्य पूरी तरह से मानक के अनुसार कराया जाए। इसके साथ ही नदी में सुरक्षा को लेकर नाव, नाविक और गोताखोरों की तैनाती करने तथा वोट (बोट) द्वारा पेट्रोलिंग कराने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पूरे पर्व के दौरान पर्याप्त पुलिस बल घाट पर मौजूद रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी सदर रजनीकांत, क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (PWD), डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से घाट की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाएं।

पांचाल घाट पर इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन का दावा है कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा, सफाई और रोशनी की व्यवस्था पहले से बेहतर और व्यवस्थित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here