24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

छठ महापर्व की तैयारियां पूरी, पांचाल घाट सजा आराधना के रंग में

Must read

फर्रुखाबाद। शहर के प्रसिद्ध पांचाल घाट पर छठ महापर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर पालिका व प्रशासनिक अमले ने मिलकर घाट की सफाई, समतलीकरण और सुरक्षा व्यवस्था का कार्य संपन्न कर लिया है। घाट का समतलीकरण पहले ही कर दिया गया था, जबकि अब श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बांस की बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है, ताकि श्रद्धालु निर्धारित क्षेत्र के भीतर रहकर ही सूर्य उपासना और पूजन-अर्चन कर सकें।

 

सोमवार को छठ महापर्व का तीसरा दिन है, जिसे ‘संध्या अर्घ्य’ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु व्रत रखकर पांचाल घाट पर पहुंचेंगे। शाम के समय भजन संध्या का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार छठी मइया के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। घाट परिसर में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर पालिका कर्मियों ने घाट पर झालर, दीपमालाएं और रंग-बिरंगी सजावट कर माहौल को और भी आकर्षक बना दिया है।

 

मंगलवार की सुबह महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि भीड़ के बीच व्यवस्था बनी रहे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व जिलाधिकारी ने स्वयं पांचाल घाट पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है और पूरा शहर छठी मइया की आराधना के रंग में रंग चुका है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article