– फर्रुखाबाद में रेलवे रोड पर मचा हंगामा, ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध तेज
फर्रुखाबाद। शहर के व्यस्ततम इलाके रेलवे रोड स्थित सिल्वर साइन टॉकीज के बाहर बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर स्थानांतरण को लेकर युवा व्यापार मंडल और बिजली विभाग के बीच जबरदस्त टकराव हो गया।
व्यापारियों ने विरोध में मोर्चा खोलते हुए कहा कि ‘मनमाने ढंग से पब्लिक स्पेस में ट्रांसफार्मर नहीं लगने देंगे।’
बताया जा रहा है कि जहां ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, वहां दीपक अग्रवाल की मोबाइल की दुकान और मकान है। ट्रांसफार्मर के लगने सेघर का मुख्य रास्ता अवरुद्ध हो रहा है,और दुकान भी पूरी तरह से छुप जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने इस विषय की जानकारी व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव और युवा नगर महामंत्री रोहन कश्यप उर्फ राजा को दी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बिजली विभाग के जय अजय बाबू व ठेकेदार से बात की।
व्यापार मंडल का साफ़ अल्टीमेटम:
“जब तक आम जनता की सहमति नहीं मिलेगी, ट्रांसफार्मर स्थानांतरित नहीं करने देंगे।”
विवाद बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को कोतवाली तलब किया। वहां भी व्यापार मंडल ने साफ कर दिया कि जब तक स्थानीय नागरिकों की राय नहीं ली जाती, तब तक ट्रांसफार्मर लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर लग रहा है, वह विकास वर्मा के घर के सामने है, जो कि विकलांग हैं।
व्यापारियों ने यह भी बताया कि
“ट्रांसफार्मर लगने से न सिर्फ़ उनका रास्ता बंद हो जाएगा, बल्कि विकलांग विकास वर्मा के लिए बाहर निकलना भी नामुमकिन हो जाएगा।”