28.9 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

कूड़ा डालने को लेकर बवाल, लाठी डंडे, ईंट पत्थर चले

Must read

मोहम्मदाबाद। कस्बे के मोहल्ला शिवाजी नगर में शुक्रवार सुबह मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। कूड़ा डालने को लेकर शुरू हुई बहस दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें लात-घूंसे, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर तक चल गए।

घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। देखते ही देखते मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को काबू में कर झगड़ा शांत कराया।एक पक्ष से महेश चंद की पत्नी देवकी ने किदवई नगर निवासी दो महिलाओं समेत कुल छह लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी, जबकि दूसरे पक्ष से शकील की पुत्री हिना ने चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।

थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार महिलाओं समेत कुल छह लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया। इसमें एक पक्ष से महेश चंद व उनकी पत्नी देवकी जबकि दूसरे पक्ष से राजेश की पत्नी मीना, अदनान और इशरत की पुत्री काजल व हिना शामिल हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिस कारण अक्सर ऐसे विवाद हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी देकर मामले को शांत कराया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article