19 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

बकाया वसूली अभियान के दौरान हंगामा, आक्रोशित लोगों ने बिजली कर्मचारियों की बाइकों के काटे प्लग वायर

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): बकाया वसूली अभियान (dues recovery drive) के तहत मोहल्ले में पहुंचे विद्युत विभाग (electricity department) की टीम को उस समय भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जब आक्रोशित लोगों ने कर्मचारियों की आधा दर्जन से अधिक बाइकों के प्लग वायर काट दिए। घटना की सूचना मिलते ही शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार शहर से लेकर गांव-गांव तक विद्युत विभाग द्वारा विशेष महा कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों के माध्यम से उपभोक्ताओं से बकाया वसूली, छूट का लाभ दिलाना और बकाया जमा न करने वालों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में रविवार को विद्युत विभाग की एक टीम, जिसमें दिनेश कुमार, सलीम, सफीक, विक्रम सिंह, प्रमोद कुमार, सुग्रीव कुमार, नानक राम, धीर सिंह, देव सिंह और सादिक खां सहित करीब एक दर्जन कर्मचारी शामिल थे, नगर के मोहल्ला इमादपुर थम रई, वार्ड नंबर 16 में बकाया वसूली अभियान के लिए पहुंची।

बताया गया कि जैसे ही विद्युत विभाग के कर्मचारी मोहल्ले की गलियों में पहुंचे, वैसे ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने अपनी बाइकों को एक स्थान पर खड़ा कर घर-घर जाकर बकायेदारों से बकाया जमा करने की अपील शुरू की और कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही थी।
इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने दूषित मानसिकता का परिचय देते हुए कर्मचारियों की बाइकों के प्लग वायर काट दिए। घटना की जानकारी उस समय हुई, जब कर्मचारी वापस लौटकर अपनी बाइकों को स्टार्ट करने लगे। बाइके स्टार्ट न होने पर जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि सभी बाइकों के प्लग वायर जानबूझकर काटे गए हैं।

घटना की सूचना तत्काल शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कर्मचारियों से जानकारी ली और अराजक तत्वों की पहचान में जुट गई है। इस संबंध में लाइनमैन सुग्रीव सक्सेना ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर बकाया वसूली का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को इमादपुर थम रई वार्ड नंबर 16 में बकायेदारों से बकाया वसूली की जा रही थी। सभी कर्मचारियों ने अपनी बाइकों को बाहर खड़ा किया था, इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा यह शर्मनाक हरकत की गई। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article