25.2 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

ज्योनी गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल, डीजे को लेकर दो पक्षों में मारपीट

Must read

पुलिस बोली कांवड़ियों पर हमले की बात असत्य

कायमगंज: श्रावण मास में निकली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) दौरान क्षेत्र के ज्योनी गांव (Jyoni village) में दो पक्षों के बीच डीजे साउंड को लेकर विवाद हो गया। शुरुआत में यह खबर सामने आई कि गंगाजल लेकर मंदिर जा रहे कांवड़ियों पर कथित रूप से दलित समुदाय के कुछ दबंगों ने ईंट पत्थरों से हमला किया और डीजे का स्पीकर भी तोड़ दिया, जिससे कई कांवड़िए घायल हो गए।हालांकि, पुलिस जांच के बाद इन दावों को गलत और भ्रामक बताया गया है।

कोतवाल कायमगंज अनुराग मिश्र ने स्पष्ट किया कि दोनों पक्ष एक ही गांव के और पड़ोसी हैं, जिनके बीच डीजे साउंड को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि आवेदक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसकी लिखित तहरीर के आधार पर कायमगंज कोतवाली में एनसीआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोतवाल मिश्र ने जोर देकर कहा कि कांवड़ियों पर हमले की बात पूर्णतः असत्य है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है और गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है।इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलने लगी थीं, जिसे पुलिस ने समय रहते खारिज करते हुए सत्य स्थिति से अवगत कराया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article