लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह गरीब और असहाय लोगों को धन, विदेश में नौकरी और व्यवसाय के झांसे में फंसाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था।
एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि छांगुर बाबा का नेटवर्क काफी विस्तृत था और इसमें विदेशी फंडिंग की भी पुष्टि हुई है। इस रैकेट के माध्यम से अलग-अलग नामों से 40 से अधिक बैंक खाते खोले गए थे, जिनमें करीब सौ करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है।
छांगुर बाबा के खिलाफ पहले से ही ₹50,000 का इनाम घोषित था। उसके गिरोह में कई सदस्य शामिल हैं, जो सुनियोजित तरीके से समाज के कमजोर वर्गों को निशाना बनाकर धर्मांतरण कराते थे।
एटीएस को इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत और दस्तावेज़ भी हाथ लगे हैं। फिलहाल इस नेटवर्क की जड़ों को तलाशने के लिए जांच तेज कर दी गई है।