चंद्रशेखर ने नेपाल में फंसे भारतीयों की सुरक्षा और निकासी की तत्काल मांग की

0
208

नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ ने सरकार से उठाए ठोस कदम की अपील

नई दिल्ली। नेपाल में बिगड़ते हालातों के बीच नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों, पर्यटकों और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत सरकार का पहला दायित्व अपने नागरिकों के जीवन और हितों की रक्षा करना है।
चंद्रशेखर ने अपने बयान में कहा कि नेपाल की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है और वहां मौजूद भारतीयों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से चार ठोस कदम उठाने की अपील की—नेपाल में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और पर्यटकों की तुरंत सुरक्षित निकासी की जाए।इसके लिए विशेष विमान, बसें और अन्य परिवहन साधनों की व्यवस्था की जाए। नेपाल में व्यापार कर रहे भारतीय निर्यातकों की संपत्ति और माल की सुरक्षा के लिए कूटनीतिक स्तर पर कदम उठाए जाएं।नेपाल में रह रहे भारतीयों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाया जाए और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा, “हर भारतीय का जीवन और हित सरकार के लिए सर्वोपरि होना चाहिए। ऐसे समय में सरकार को तुरंत और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई भी नागरिक खतरे में न पड़े।”

उन्होंने MyGovIndia प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अधिकारियों से आग्रह किया कि नेपाल में फंसे नागरिकों की सुरक्षा और निकासी को लेकर सभी संसाधनों का उपयोग किया जाए। साथ ही, व्यापारिक और आर्थिक हितों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता में रखा जाए।
नेपाल में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच चंद्रशेखर की यह अपील केंद्र सरकार और प्रशासन के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है कि भारत को इस संकट में अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here