31 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का ‘चक्रव्यूह’, भारत की प्लेइंग-11 तय?

Must read

दुबई– आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के पहले सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होने वाले इस महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सफल स्पिन आक्रमण को देखते हुए रोहित फिर से चार स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने चार स्पिनर्स को खिलाया था, जिसमें वरुण चक्रवर्ती (5 विकेट), कुलदीप यादव (2 विकेट), रवींद्र जडेजा (1 विकेट) और अक्षर पटेल (1 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा सेमीफाइनल में भी इसी रणनीति पर कायम रहेंगे?

रोहित ने मैच से पहले कहा, “हम हालात से वाकिफ हैं और जानते हैं कि क्या काम करेगा और क्या नहीं। सही संयोजन चुनना होगा, लेकिन चार स्पिनर्स खिलाना लुभावना विकल्प है।”

विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी। सेमीफाइनल में भी चार स्पिनर्स के साथ उतरने की संभावना है। हालांकि, पिच और मौसम को देखते हुए मोहम्मद सिराज की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।

ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जाम्पा।

अगर भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरती है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह रणनीति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कारगर साबित होगी। दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के पास स्पिन खेलने का अनुभव भी भरपूर है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article