चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का प्रकोप : आज रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराएगा तूफान, कई राज्यों में रेड अलर्ट

0
17

नई दिल्ली| भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आज रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने जा रहा है। इसके प्रभाव से दक्षिण भारत के कई तटीय राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान फिलहाल पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है और गोपालपुर से लगभग 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है। विभाग की भुवनेश्वर स्थित निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने बताया कि “मोंथा अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है और यह उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए आज शाम या रात में काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट को पार करेगा।”

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम क्षेत्रों में तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो चुकी हैं। तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, रानीपेट और कांचीपुरम जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। चेन्नई और तिरुवल्लूर में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। ओडिशा के गंजम, गजपति, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, कालाहांडी और कंधमाल जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है। राज्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की लगभग 140 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में 30 अक्टूबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।

विशाखापत्तनम से गुजरने वाली करीब 43 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी कई उड़ानें स्थगित कर दी हैं। सोमवार को दिल्ली-विजाग की एक उड़ान को भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। विजवाड़ा एयरपोर्ट पर भी कई सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रभावित इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं, एंबुलेंस सेवाओं और आपात नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। एनडीआरएफ की टीमें तटीय इलाकों का निरीक्षण कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान के दौरान हवाओं की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटे तक भारी वर्षा और तेज हवाओं की संभावना बनी रहेगी। लोगों को सतर्क रहने और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here