यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के धीरपुर गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में सुधीर कठेरिया का 35 वर्षीय पुत्र हंसराज कठेरिया अपनी छत पर झालर लगाते समय जान गंवा बैठा। सुबह करीब 8 बजे हंसराज अपने घर की छत पर बने छज्जे पर झालर लगा रहे थे, तभी छज्जा अचानक गिर गया। छज्जे के साथ हंसराज भी गिरकर उसके नीचे दब गए।
गांव के लोग और परिवार वाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हंसराज को मलबे से बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हें पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया। इसके बाद परिवार उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद ले गया, जहां डॉक्टरों ने हंसराज को मृत घोषित कर दिया।
हंसराज के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर है। चार भाइयों में तीसरे स्थान पर हंसराज मजदूरी करते थे और उनके पीछे पत्नी पूजा, चार वर्षीय पुत्री मोनिका, दो वर्षीय पुत्र दीपांशु और वृद्ध मां फगुना देवी हैं, जो इस घटना से गहरे सदमे में हैं।