फर्रुखाबाद। सोमवार को अपर जिला जज नीरज कुमार एवं सदर कोतवाल दर्शन सिंह के साथ नगर क्षेत्र के सूत्ररथी में पतंग व्यापारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों से स्पष्ट रूप से कहा गया कि चाइनीज मांझा बेचना और खरीदना दोनों ही कानूनन अपराध है, जिससे जन-धन और पक्षियों को गंभीर नुकसान पहुंचता है।
अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की कि वे चाइनीज मांझा का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें और केवल सुरक्षित एवं वैध मांझे का ही व्यापार करें। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बेचते या उपयोग करते पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, फर्रुखाबाद नगर के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शिवाशीष तिवारी, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, अध्यक्ष मनोज मिश्रा, हिन्दू महासभा के विमलेश पांडेय, विशाल, रोहन मिश्रा, आर्यन वर्मा तथा रेड क्रॉस सोसायटी के जिला अध्यक्ष शीश मल्होत्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में एनसीसी एवं स्काउट-गाइड (NAKP) के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और चाइनीज मांझा के दुष्प्रभावों पर जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नगर को सुरक्षित बनाने के लिए चाइनीज मांझा के पूर्ण निषेध का संकल्प लिया।


