चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने कार चालक को मारे थप्पड़, डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुई घटना

0
18

आगरा| उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से पुलिस की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने कार चालक को थप्पड़ों की बौछार कर दी। पूरी घटना कार के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कार चालक से पूछताछ कर रहा था। चालक कुछ समझाने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मी गुस्से में आकर बार-बार उस पर थप्पड़ जड़ देता है। घटना के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस विभाग ने कहा है कि यदि वीडियो में दिख रहा कर्मचारी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को कमजोर करती हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘पुलिस की मनमानी’ बता रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here