मोहम्मदाबाद में ताजियों को किया गया कर्बला में सुपुर्द-ए-ख़ाक
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद: कस्बे में चहलूम (Chahalum) का जुलूस (procession) ग़म और सन्नाटे के माहौल में निकाला गया। 14 अगस्त की शाम 8 बजे बड़े इमाम चौक पर चहलूम का ताजिया (रोज़ाए हुसैन) रखा गया, जहां अकीकतमंदों ने पहुँचकर फातेहा खानी की और दुआएं मांगी।
15 अगस्त को जुम्मे की नमाज़ के बाद लगभग 2:30 बजे बड़े इमाम चौक से ताजियों का जुलूस उठाया गया। जुलूस कस्बे की गलियों से होता हुआ जामा मस्जिद नूरी, बेवर रोड और मुख्य चौराहे से गुजरते हुए संकिसा रोड पहुंचा। इसके बाद कर्बला जाकर ताजियों को सपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। कमेटी ताजिया और मन्नती ताजिया के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए। अलमदार सैफ सिद्दीकी, करू मंसूरी, ताजियादार नफीस, निज़ाम सिद्दीकी और आशिक सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जुलूस को शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न कराने के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार, उप निरीक्षक उदय पाल सिंह राजावत, उप निरीक्षक सुरेश सिंह चाहर, उप निरीक्षक आशु यादव सहित थाना पुलिस बल लगातार मुस्तैद रहा।