26.1 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

गम और अकीदत के साथ निकला चहलूम का जुलूस

Must read

मोहम्मदाबाद:  कस्बे में चहलूम (Chahalum) का जुलूस पूरी अकीदत और ग़मगीन माहौल के बीच निकाला गया। 14 अगस्त की शाम बड़े इमाम चौक पर चहलूम का ताजिया (Tajia) (रोज़ाए हुसैन) रखा गया था, जहाँ बड़ी संख्या में अकीकतमंदों ने पहुँचकर फ़ातेहा खानी की और दुआएँ मांगी।

15 अगस्त को जुमे की नमाज़ के बाद दोपहर लगभग 2:30 बजे बड़े इमाम चौक से ताजिया उठाया गया। जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जामा मस्जिद नूरी, बेवर रोड, मुख्य चौराहे और संकिसा रोड से गुजरते हुए कर्बला पहुँचा, जहाँ सपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। कमेटी ताजिया तथा मन्नती ताजिया के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती रही। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार, उपनिरीक्षक उदय पाल सिंह राजावत, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह चाहर और उपनिरीक्षक आशु यादव अपनी टीम के साथ मुस्तैद दिखाई दिए।

अलमदार सैफ सिद्दीकी, करू मंसूरी, ताजियादार नफीस, निज़ाम सिद्दीकी, आशिक सिद्दीकी सहित कस्बे के सैकड़ों लोग ग़मगीन माहौल में मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article