– मालिक के आवास सहित 5 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, रिकॉर्ड खंगाल रही टीम
लखनऊ: राजधानी Lucknow की मशहूर मिठाई व कुल्फी ब्रांड प्रकाश कुल्फी पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीमों ने एक साथ पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें दुकान, गोदाम और मालिक का आवास शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, विभाग को प्रकाश कुल्फी के व्यापार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका थी। इसी के तहत CGST अधिकारियों ने समन्वित तरीके से कार्रवाई करते हुए संबंधित दस्तावेजों, बिक्री रिकॉर्ड और कंप्यूटर डेटा की जांच शुरू की है।
रेड की जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इलाके में कई व्यापारी दुकानों के बाहर जमा हो गए और स्थिति पर नजर रखने लगे। अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन इतना स्पष्ट किया कि जांच में यदि कर चोरी की पुष्टि होती है, तो आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार CGST की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। टीम के अधिकारी हर दस्तावेज को बारीकी से खंगाल रहे हैं। यह कार्रवाई लखनऊ में टैक्स चोरी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।