लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए 18 हजार शपथपत्रों के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने प्रतिक्रिया दी है। सीईओ ने कहा कि अभी तक केवल 3919 शपथपत्रों की स्कैन कॉपी ही ईमेल से प्राप्त हुई है, जबकि सपा ने 18 हजार शपथपत्र जमा करने का दावा किया था।
सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो ट्वीट करते हुए बताया कि संभव है ईमेल भेजते समय त्रुटिवश केवल 3919 शपथपत्र ही अटैच हुए हों। उन्होंने सपा से सभी 18 हजार शपथपत्रों की मूल प्रतियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि जांच प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सके।
सीईओ ने कहा कि शपथपत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी या संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं। साथ ही निर्देश दिया गया है कि शपथपत्र जमा करते समय संबंधित कार्यालय से पावती अवश्य प्राप्त की जाए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि कितने शपथपत्र किस तारीख को प्राप्त हुए। इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।