फर्रुखाबाद: गुरुवार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti)के शुभ अवसर पर इस कडकड़ाती ठंड में बजरंग बिक्र फील्ड ईट भट्टे हाथीपुर पर सेव धर्म समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पहुंचकर ईट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों के बच्चों और घर वालों को खिचड़ी, गजक, बिस्किट, अमरूद, कंबल एवं गर्म कपड़े वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सनी कनौजिया (सदर तहसील), विकास दीक्षित (लेखपाल) के द्वारा वितरण किया गया सभी बच्चों का घर वालों वालों ने कंबल व कपड़े लेकर बहुत खुश हुए।व्यवस्था में अविनाश सारस्वत (सचिव), शैलजा सारस्वत (कोषाध्यक्ष), डां अपूर्व श्रीवास्तव, रितिक पाल, पंकज सारस्वत, श्रुति सारस्वत, निखिल आदि उपस्थित रहे।


