29.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

Elvish Yadav के घर का CCTV फुटेज आया सामने, बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोली

Must read

गुरुग्राम: Gurugram में मशहूर यूट्यूबर Elvish Yadav के घर के बाहर रविवार सुबह हुई फायरिंग का CCTV फुटेज सामने आया है। दो बेख़ौफ़ शूटर्स ने घर के ठीक बाहर से घर को निशाना बनाते हुए 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की है। घटना की खबर लगते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फुटेज में बाइक सवार बदमाश एल्विश यादव के घर के पास आते और फायरिंग करते दिख रहे हैं।

इस घटना से जुड़ा एक और फुटेज भी सामने आया है जिसमे बदमाश चेहरे पर गमछा बांधे और हाथ में पिस्तौल लिए बाइक से आ रहे हैं। वो जैसे ही एल्विश के घर के बाहर सामने वाली सड़के से आगे जाते है। फिर अपनी बाइक रोक कर उतरते है और दो बदमाश एल्विश के घर के सामने आकर घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं। कुछ सेकेंड्स में ही कई राउंड फायरिंग करने के बाद ये आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।

खबरों के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि, जांच पड़ताल में अभी तक पता चला है कि घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है, यूट्यूबर के घर पर करीब 20 राउंड से ज्यादा गोली चलाई गई है। जिस समय एल्विश घर पर नहीं थे तभी गोलीबारी हुई। फायरिंग के दौरान उनके घर पर उनका केयर टेकर और उनके परिवार के कुछ सदस्य थे। इस घटना को लेकर एल्विश यादव या उनके परिवार की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article