हैदराबाद – तेलंगाना में आज से कांग्रेस सरकार ने जाति-आधारित सर्वेक्षण (Caste survey ) की शुरुआत कर दी है, जिसे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पहल माना जा रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे न केवल तेलंगाना बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बताया है।
कांग्रेस का ‘कनेक्ट सेंटर’
इस सर्वेक्षण (Caste survey ) में समाज के विभिन्न वर्गों का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, आय, राजनीतिक और जाति से जुड़ा सर्वेक्षण किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने इस पहल को सफल बनाने के लिए रुद्र संतोष कुमार को राज्य में जाति जनगणना के समन्वय की जिम्मेदारी दी है। वह इस मिशन की निगरानी करेंगे और राज्य में कांग्रेस के जनाधार को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।
‘कनेक्ट सेंटर’ की स्थापना तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में की गई है, जहां से जिला स्तर पर पर्यवेक्षकों, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, और गांव स्तर की समितियों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को इस सर्वेक्षण के महत्व से अवगत कराना है।
प्रशिक्षण और जनजागरण कार्यक्रम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि वे इस जनगणना के महत्व और फायदों को समझ सकें और जनता को प्रेरित कर सकें। प्रशिक्षण में जनगणना से जुड़े विषयों, संसाधनों और आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।