मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गुपुर में जातिसूचक गाली-गलौज (Caste-based abuse) और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC-ST Act समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम दुर्गुपुर निवासी वृजपाल जाटव पुत्र कामता प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 22 सितम्बर 2025 को उनके भतीजे सत्यम पुत्र शिशुपाल सिंह का गांव के ही अंश और यश पुत्रगण पन्नालाल शुक्ला से विवाद हो गया था। इसके बाद 23 सितम्बर की शाम करीब 7 बजे जब वह आरोपी पक्ष के घर उलाहना देने पहुंचे तो अंश और यश के साथ पन्नालाल शुक्ला पुत्र मुरारी ने जातिसूचक गालियां दीं और सत्यम को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
मारपीट में सत्यम के सिर और जांघ पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर मुकदमा आगे बढ़ाया तो दोबारा जान से मार देंगे। थानाध्यक्ष मोहम्मदाबाद ने बताया कि मामले में एससी-एसटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।