शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद नगर क्षेत्र में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। मोहल्ला कोटला निवासी एक जरदोही कारीगर के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार के सहारे घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से हजारों की नगदी सहित लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात (Cash and jewellery) लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह होते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया, वहीं मोहल्ले में भी दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला कोटला निवासी नाजिम अली पुत्र आबिद अली पेशे से जरदोही कारीगर हैं और घर पर ही काम करते हैं। बीते दिवस की रात वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान रात्रि के पहर अज्ञात चोर पिछवाड़े की दीवार के सहारे मकान के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरों के ताले तोड़ डाले और बक्सों को तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान समेट लिया।
सुबह जब परिजन जागे और कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां व बक्से टूटे हुए थे। यह देख घर-परिवार में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पीड़ित नाजिम अली के अनुसार चोर चांदी के तोड़े व बजम करीब 250 ग्राम, दो जोड़ी सोने की झुमकी, दो जोड़ी सोने की कान की बाली, अन्य कीमती सामान के अलावा आवश्यक कार्य के लिए रखी गई ₹10,000 की नगदी चोरी कर ले गए। इस घटना में गृहस्वामी को नकदी सहित लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई और वापस लौट गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक पीड़ित गृहस्वामी द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शमशाबाद रमेश सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल पीड़ित द्वारा तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


