मोहम्मदाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 27 जून की शाम करीब 4 बजे उसकी पुत्री अचानक घर से लापता हो गई। खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि गांव निवासी आशीष, पुत्र सर्वेश राठौर (जाति तेली), उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
जब पीड़िता और उसके परिजन आरोपी के घर पहुंचे और पूछताछ की, तो सर्वेश राठौर व उसके पुत्र ने जाति सूचक गालियां दीं और धमकी दी – “भाग जा धनुका, तू क्या कर लेगा।” परिजनों को मारपीट की धमकी देकर भगा दिया गया।
शिकायत में यह भी कहा गया कि लड़की को भगाने में अनूप सिंह पुत्र बालक राम तथा सनी पुत्र सुखलाल ने सहयोग किया।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।